जब अपना दिल नही अपना , गिला गैरों से क्या करना ,
मेरी बरबादी का इल्जाम , मेरे सर ही रहने दो ।
जला है या मिटा है दिल , है ये तोहफा मुहब्बत का ,
मेरी दौलत है ये यारों , ये मेरे दर ही रहने दो ।
न थी तूफान में ताकत , हमें गर्दिश में लाने की ,
मेरे कातिल को तुम यारों , मेरा रहबर ही रहने दो ।
मुझे मालूम है , मंजिल नही , होनी मय्यसर अब ,
मेरी किस्मत में है सफर लिखा ,सफर ही रहने दो ।
मत पूछो , मेरे किस्से , मेरी बातें , मेरे हमदम ,
मुझे मेरा दर्द है प्यारा , मेरे अंदर ही रहने दो ।
मेरी बरबादी का इल्जाम , मेरे सर ही रहने दो ।
जला है या मिटा है दिल , है ये तोहफा मुहब्बत का ,
मेरी दौलत है ये यारों , ये मेरे दर ही रहने दो ।
न थी तूफान में ताकत , हमें गर्दिश में लाने की ,
मेरे कातिल को तुम यारों , मेरा रहबर ही रहने दो ।
मुझे मालूम है , मंजिल नही , होनी मय्यसर अब ,
मेरी किस्मत में है सफर लिखा ,सफर ही रहने दो ।
मत पूछो , मेरे किस्से , मेरी बातें , मेरे हमदम ,
मुझे मेरा दर्द है प्यारा , मेरे अंदर ही रहने दो ।
heart touching line....................
ReplyDelete