Sunday, January 6, 2013

कल का भारत कैसा होगा

 कल का भारत कैसा होगा ।

सच्चाई का शोसन होगा ,
बेईमानी का टयूशन होगा ,
मक्कारी पोजीशन  होगा ,
नेतागिरी इक फैशन  होगा ,

कल का भारत कैसा होगा ।

 खुद्दारी अपमान सहेगी ,
गिरे हुओं को मान मिलेगी ,
धोखे की दूकान सजेगी ,
चमचों की ही दाल गलेगी ,

कल का भारत कैसा होगा ।

जनता होना पाप रहेगा ,
नेताओं का जुल्म बढ़ेगा  ,
टैक्स बोझ सा रोज चढ़ेगा ,
मरने वाला और मरेगा ।

कल का भारत कैसा होगा ।

आश्वासन की रोटी बनेगी ,
भाषण की पकवान मिलेगी ,
पुरि वादों की रोज तलेगी  ,
किसी को राशन नही मिलेगी ।

कल का भारत कैसा होगा ।

No comments:

Post a Comment