दिल ने जब बेकरार होके , तुझे याद किया ,
हो इन्तजार खत्म , दिल ने ये फरियाद किया ।
बचा रखा था प्यार , तुझपे लुटाने के लिए ,
रात रो- रो के आँखों ने , उसे बरबाद किया ।
प्यार जितना रहा दिल में , साथ होने पर ,
गम उतना ही मेरे दिल ने , तेरे बाद किया ।
जब भी तन्हाई में , विरानगी महसूस हुई ,
यादों के टुकड़ों चुने ,और दिल आबाद किया ।
दिल ने जब बेकरार होके , तुझे याद किया ,
हो इन्तजार खत्म , दिल ने ये फरियाद किया ।
हो इन्तजार खत्म , दिल ने ये फरियाद किया ।
बचा रखा था प्यार , तुझपे लुटाने के लिए ,
रात रो- रो के आँखों ने , उसे बरबाद किया ।
प्यार जितना रहा दिल में , साथ होने पर ,
गम उतना ही मेरे दिल ने , तेरे बाद किया ।
जब भी तन्हाई में , विरानगी महसूस हुई ,
यादों के टुकड़ों चुने ,और दिल आबाद किया ।
दिल ने जब बेकरार होके , तुझे याद किया ,
हो इन्तजार खत्म , दिल ने ये फरियाद किया ।
No comments:
Post a Comment