Friday, January 25, 2013

शायरी

बड़ी अजीब है इंसान की हालत की क्या कहने  ,

ख़ुशी हो गम हो इसे हर बात पे रोना ही आता है । 

2 comments:

  1. बहुत अच्छी बात कही आपने
    गम मैं इंसान इस लिए रोता है की वो गम को कम करने के लिए रोता है
    और ख़ुशी मैं इसलिए की उसे ख़ुशी भी बर्दाशत नहीं हो पाती
    समय मिले तो आप मेरे ब्लॉग
    ये मेरी मिट्टी
    पे जरुर अपनी उपस्थिति दर्द करवाये
    http://dineshpareek19.blogspot.in/2013/01/blog-post_24.html

    ReplyDelete