देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
खत्म करो अब वक्त पुराना , नया जमाना आने दो ।
हटो भी अब, ना वेट करेंगे , देश को अप टू डेट करेंगे ,
नई प्रथाएं गढ़ने दो अब , घिसी प्रथाएं जाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
पहने चाहे धोती कोरी , नियत काली ,हुई न गोरी ,
रहने दो अब कोट पेंट ही , धोती कुरता जाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
नील पीले लाल गुलाबी , रंग नही ये बुरे जरा भी ,
कलर जिन्दगी के जितने हैं , संसद में सब आने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
सिस्टम में कुछ चेंज करेंगे , डीजे साउन्ड अरेंज करेंगे ,
देख के विडियो थक जाएँ जब , म्यूजिक का रस पाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
ऊँघ- ऊँघ के सोते हैं जब , बहुत मुसीबत होती है तब ,
कुर्सी - कुर्सी बंद करो अब , सोफे - सेट सजाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
रोज करें हैं माथा पच्ची , देश की हालत हुई न अच्छी ,
घर बैठे ही , मैसेज करके , मुद्दे हमें सुलझाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
पास जो बैरी बसा करेंगे , वक़्त वक़्त पे डसा करेंगे ,
रोज -रोज का रगडा छोडो , एक ही बार मिटाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
चाहे कल्चर बदल रहा हो , नई उमर का जोश नया हो ,
लेकिन हैं तैयार देश पे , वक़्त पड़े मिट जाने को ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
खत्म करो अब वक्त पुराना , नया जमाना आने दो ।
हटो भी अब, ना वेट करेंगे , देश को अप टू डेट करेंगे ,
नई प्रथाएं गढ़ने दो अब , घिसी प्रथाएं जाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
पहने चाहे धोती कोरी , नियत काली ,हुई न गोरी ,
रहने दो अब कोट पेंट ही , धोती कुरता जाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
नील पीले लाल गुलाबी , रंग नही ये बुरे जरा भी ,
कलर जिन्दगी के जितने हैं , संसद में सब आने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
सिस्टम में कुछ चेंज करेंगे , डीजे साउन्ड अरेंज करेंगे ,
देख के विडियो थक जाएँ जब , म्यूजिक का रस पाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
ऊँघ- ऊँघ के सोते हैं जब , बहुत मुसीबत होती है तब ,
कुर्सी - कुर्सी बंद करो अब , सोफे - सेट सजाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
रोज करें हैं माथा पच्ची , देश की हालत हुई न अच्छी ,
घर बैठे ही , मैसेज करके , मुद्दे हमें सुलझाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
पास जो बैरी बसा करेंगे , वक़्त वक़्त पे डसा करेंगे ,
रोज -रोज का रगडा छोडो , एक ही बार मिटाने दो ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
चाहे कल्चर बदल रहा हो , नई उमर का जोश नया हो ,
लेकिन हैं तैयार देश पे , वक़्त पड़े मिट जाने को ।
देश हवाले करो हमारे , हमको देश चलाने दो ।
No comments:
Post a Comment