Thursday, January 10, 2013

फेसबुक

फेसबुक की लीला है ,
आंटी जी अब शीला है ।
नये परिंदों की क्या कहिये ,
ताऊ बना रंगीला है ।

कहे लुटेरा साधू है ,
चपरासी अब बाबू है ।
स्टेट्स का खेल है सारा ,
इंटरनेट का जादू है ।

फ्रेंडशिप की  सेल है ,
चैटिंग दिल का मेल है ।
हाय ,हेल्लो हाउ आर यू ,
लव यू मिस यू खेल है ।

लडके कितने चालू हैं ,
लडकी कितनी तेज है ।
पोस्टिंग लाइकिंग के पिछे ,
फ्लर्टिंग का सब क्रेज है ।

केअरिंग भी इक चारा है ,
वेटिंग पे दिल हारा है ।
होड़ लगी है शेयरिंग की ,
टैगिंग बना  सहारा है ।

लगी पड़ी है यंग- इंडिया ,
दिल ये बड़ा लुभाता है ।
किसके अंदर चोर है कितना ,
फेसबुक दिखलाता है । 

5 comments: