बेकार के फरेब से बाहर निकल के देख ,
तेरी दुनियां से ये दुनियां कितनी हसीन है ।
वो नासमझ नही तुझे जो माफ़ कर गया ,
नादान दिल से सोच वो कितना जहीन है ।
लानत है उस ख़ुशी पे जो गम देके पा रहे ,
ये पाप की गठरी है , तेरे पाप के दिन है ।
माँ बाप को भी तुमसे गर , आंसूं नसीब हो ,
दोजख वो जिन्दगी है जो ,दुआओं के बिन है ।
तेरी दुनियां से ये दुनियां कितनी हसीन है ।
वो नासमझ नही तुझे जो माफ़ कर गया ,
नादान दिल से सोच वो कितना जहीन है ।
लानत है उस ख़ुशी पे जो गम देके पा रहे ,
ये पाप की गठरी है , तेरे पाप के दिन है ।
माँ बाप को भी तुमसे गर , आंसूं नसीब हो ,
दोजख वो जिन्दगी है जो ,दुआओं के बिन है ।
No comments:
Post a Comment