दिल के किस्से को दुनियां में ,
सरेआम मत करना ।
इश्क पहले से है बदनाम ,
और बदनाम मत करना ।
निभा सकते नही जो तुम ,
वो वादें कर के मत जाना ,
ख़ुशी न दे सको मुझको ,
तो गम भी नाम मत करना ।
बड़ी मुद्दत के बाद ,
आया है ऐतवार किसी पे ,
मेरी बेमोल चाहत को ,
कभी बेनाम मत करना ।
कहीं जो हम बिछड़ जाएँ ,
चाह के भी न मिल पायें ,
मेरे नाम पे बरबाद ,
तुम हर शाम मत करना ।
मुहब्बत में तो आएगी ,
मिलन भी और जुदाई भी ,
जरा सी बात पे ए जां ,
बुरा अंजाम मत करना ।
दिल के किस्से को दुनियां में ,
सरेआम मत करना ।
इश्क पहले से है बदनाम ,
और बदनाम मत करना ।
सरेआम मत करना ।
इश्क पहले से है बदनाम ,
और बदनाम मत करना ।
निभा सकते नही जो तुम ,
वो वादें कर के मत जाना ,
ख़ुशी न दे सको मुझको ,
तो गम भी नाम मत करना ।
बड़ी मुद्दत के बाद ,
आया है ऐतवार किसी पे ,
मेरी बेमोल चाहत को ,
कभी बेनाम मत करना ।
कहीं जो हम बिछड़ जाएँ ,
चाह के भी न मिल पायें ,
मेरे नाम पे बरबाद ,
तुम हर शाम मत करना ।
मुहब्बत में तो आएगी ,
मिलन भी और जुदाई भी ,
जरा सी बात पे ए जां ,
बुरा अंजाम मत करना ।
दिल के किस्से को दुनियां में ,
सरेआम मत करना ।
इश्क पहले से है बदनाम ,
और बदनाम मत करना ।
वाह बहुत खूब
ReplyDelete(पर अपने आप को सँभालने का काम आप खुद से ही करना )
धन्यवाद आपका Anju (Anu) Chaudhary
ReplyDelete