Thursday, January 10, 2013

सत्ता कैसे हाथ आई है

वो आजमाते हैं ,
हमें बार बार ,
और हम रह जाते हैं ,
मौन हर बार,
इसलिए नही की,
हमारा खून पानी है ,
इसलिए नही की ,
80% बेईमानी है ,
ऐसा भी नही की ,
खौलती नही है शक्ति ,
ऐसा भी नही की ,
हममे नही है देश- भक्ति ,
यूं  भी नही की ,
जवानों ने पहन रखी है चूड़ियाँ ,
यूं भी नही की ,
की रोकती हैं पाओं को बेड़ियाँ ,
बस इसलिए ही ,
दुश्मनों ने दिखाई है ताकत  ,
बस इसलिए की ,
उनको खबर हो गई शायद  ,
नेताओं ने ,
भारत की छवि ,
ऐसी  डुबाई है ।
वो जान गये ,
भारत की सत्ता ,
कैसे,,,,,, के हाथ आई है ।

2 comments: