दिल की कीमत तब समझोगे ,
मुफ्त में जब कोई दिल ले लेगा ।
रोओगे तुम जिसके लिए वो ,
और किसी को दिल दे देगा ।
जिसको सब कुछ मानोगे तुम ,
वो जब तुमको गैर कहेगा ।
सारी उमर तडपायेगा गम ,
मरते दम तक दर्द रहेगा ।
याद तुम्हे आएगी मेरी ,
मेरे गम तब तू समझेगा ।
मै अब चाहे रहूँ कहीं भी ,
मेरा गम तेरे दिल में रहेगा ।
मुफ्त में जब कोई दिल ले लेगा ।
रोओगे तुम जिसके लिए वो ,
और किसी को दिल दे देगा ।
जिसको सब कुछ मानोगे तुम ,
वो जब तुमको गैर कहेगा ।
सारी उमर तडपायेगा गम ,
मरते दम तक दर्द रहेगा ।
याद तुम्हे आएगी मेरी ,
मेरे गम तब तू समझेगा ।
मै अब चाहे रहूँ कहीं भी ,
मेरा गम तेरे दिल में रहेगा ।
No comments:
Post a Comment