Thursday, January 17, 2013

कैसे हो भला उसका हकीकत से सामना

कैसे हो भला उसका हकीकत से सामना ,
वो आईने को देखते ही तोड़ देता है ।

जिस रास्ते से जाता हो मन्दिर का रास्ता  ,
वो दूर से ही उस गली को छोड़ देता है ।

हैरान हैं खुदाई भी उसके मिजाज़ से ,
इन्सान क्या खुदा से भी वो होड़ लेता है ।

नाराजगी है उसको जमाने से इस कदर,
कोई प्यार भी देता है तो मुख मोड़ लेता है । 

No comments:

Post a Comment