यही ख्वाहिश खुदा हर जनम हिन्दोस्तां वतन देना ,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ।
न दे दौलत न दे शोहरत , कोई शिकवा नही हमको ,
झुका दूँ सर मैं दुश्मन का मुझे हिम्मत का धन देना ।
मेरे हर कतरे - कतरे में , हिन्दुस्तान लिख देना ,
और जब मौत हो, तन पे , तिरंगे का कफन देना ।
No comments:
Post a Comment