ख़ुशी हम दिलों की बयाँ करके देखें ।
मौसम को फिर खुशनुमां करके देखें ।
बिता बहुत कुछ बुरा कुछ भला था ,
हुई भूल जो सब भुला करके देखें ।
वादें करें आप से आप ही हम ,
उन वादों को फिर निभा करके देखें ।
बदलते हुए वक्त में कुछ बदल लें ,
नये साल में कुछ नया करके देखें ।
मौसम को फिर खुशनुमां करके देखें ।
बिता बहुत कुछ बुरा कुछ भला था ,
हुई भूल जो सब भुला करके देखें ।
वादें करें आप से आप ही हम ,
उन वादों को फिर निभा करके देखें ।
बदलते हुए वक्त में कुछ बदल लें ,
नये साल में कुछ नया करके देखें ।
No comments:
Post a Comment