Tuesday, January 22, 2013

बहुत रोयें हैं हम याद तेरी आने के बाद

बहुत रोयें हैं , हम याद तेरी  , आने के बाद ।
फिर न ठहरा है , कोई दिल में , तेरे जाने के बाद ।


इतने टुकड़े हुए दिल के  , की सहेजा न गया ,
दिल की कीमत की अदा , दिल खरीदा न गया ,
दिल लगा ही न ,कहीं दिल को ,लगाने के बाद ।
 बहुत रोयें हैं , हम याद तेरी  , आने के बाद ।

तेरा चर्चा ही , अपने दिल में  , हर जगह देखा  ,
जब भी देखा है , तुझे तुझमे ही ,  खुदा  देखा ,
रहा न दिल मेरा , मेरा तेरे ,  आजमाने के बाद ।
बहुत रोयें हैं , हम याद तेरी  , आने के बाद ।

आँखें तरसी   ,  कोई मंजर   , न मिला ,
प्यास दिल में ,  रही , समन्दर से गिला  ,
आँखें बरसा की , तुझे देख न , पाने के बाद ।
बहुत रोयें हैं , हम याद तेरी  , आने के बाद ।

बेबसी  ,  बेखुदी   ,  का  जोर  भी  है ,
दिल का पैमाना ,भर गया है , दर्द और भी है ,
गम ही पाया , खुशियाँ तेरी , ठुकराने के बाद  ।
 बहुत रोयें हैं , हम याद तेरी  , आने के बाद ।

No comments:

Post a Comment