रूप बदला कई जन्म बदले ,
रुत बदला और मौसम बदलें ,
वक्त बदला , फिर समय बदला ,
थोडा तुम बदले ,थोडा हम बदलें ,
मगर कुछ था ,
जो बदल के भी नही बदला ,
इक एहसास ,
जो दिल बेकरार करते हैं ।
इक तलाश ,
जो हम बार बार करते हैं ।
अब हमको यकीन होने लगा ,
शायद इसी को प्यार कहते हैं ।
रुत बदला और मौसम बदलें ,
वक्त बदला , फिर समय बदला ,
थोडा तुम बदले ,थोडा हम बदलें ,
मगर कुछ था ,
जो बदल के भी नही बदला ,
इक एहसास ,
जो दिल बेकरार करते हैं ।
इक तलाश ,
जो हम बार बार करते हैं ।
अब हमको यकीन होने लगा ,
शायद इसी को प्यार कहते हैं ।
No comments:
Post a Comment