Thursday, December 6, 2012

तेरे साथ मेरी मुहब्बत तो होगी

रहेंगे अगर दूर तुमसे तो तुमको ,
हमारे लिए कुछ शिकायत तो होगी ।

रुठोगे हमसे गिला दिल में लेकर ,
हमारे लिए थोड़ी नफरत तो होगी ।

मगर जिन्दगी से अकेले लड़ोगे ,
तो तुमको किसी की आदत न होगी ।

बहुत दर्द दिल में बसाये हुए थे ,
तुम्हे अब उनकी भी चाहत न होगी ।

जागेंगे जब दिल में सपने - सुहाने ,
बिना पाए उनको भी राहत न होगी ।

नई  जिन्दगी  के  नये  खाब  होंगे ,
बेकार  झूठी  बनावट  न  होगी ।

बहुत दूर जाना है लम्बा सफर है ,
तुम्हे दोस्तों की जरूरत तो होगी ।

ये माना  की हम न तेरे साथ होंगे ,
मगर साथ मेरी मुहब्बत तो होगी ।
 

No comments:

Post a Comment