इक बाजी खेली अच्छा था ,
ईमान लगाया अच्छा नही ।
दौलत हारे कोई बात न थी ,
ईमान गंवाया अच्छा नही ।
इक दिल को जीता अच्छा था ,
फिर दिल को दुखाया अच्छा नही ।
कुछ घर जलते तो बन जाते ,
पर दिल को जलाया अच्छा नही ।
कसमें खाना तो अच्छा था ,
पर कसम भुलाया अच्छा नही ।
कुछ मिला नही कोई बात न थी ,
पर आह कमाया अच्छा नही ।
ईमान लगाया अच्छा नही ।
दौलत हारे कोई बात न थी ,
ईमान गंवाया अच्छा नही ।
इक दिल को जीता अच्छा था ,
फिर दिल को दुखाया अच्छा नही ।
कुछ घर जलते तो बन जाते ,
पर दिल को जलाया अच्छा नही ।
कसमें खाना तो अच्छा था ,
पर कसम भुलाया अच्छा नही ।
कुछ मिला नही कोई बात न थी ,
पर आह कमाया अच्छा नही ।
No comments:
Post a Comment