इतिहास के पन्ने पलट रहें हैं आजकल ,
देखें कहाँ - कहाँ पे क्यूँ सत्ता पलट गया ।
जिस देश में नारी की पूजा किये सभी ,
उस देश में नारी का रुतबा क्यूँ घट गया ।
कुदरत की बनाई हुई सबसे हंसीं मूरत ,
इंसान के हांथों में आया तो लुट गया ।
ताकत मिली उन्हें ,नुमाइश में लग गयें ,
ऐसे कली को रौंदा ,सरबस ही मिट गया ।
जो इस कदर बेदर्द है इन्सान न होगा ,
इंसानियत से अब तो भरोसा ही उठ गया ।
देखें कहाँ - कहाँ पे क्यूँ सत्ता पलट गया ।
जिस देश में नारी की पूजा किये सभी ,
उस देश में नारी का रुतबा क्यूँ घट गया ।
कुदरत की बनाई हुई सबसे हंसीं मूरत ,
इंसान के हांथों में आया तो लुट गया ।
ताकत मिली उन्हें ,नुमाइश में लग गयें ,
ऐसे कली को रौंदा ,सरबस ही मिट गया ।
जो इस कदर बेदर्द है इन्सान न होगा ,
इंसानियत से अब तो भरोसा ही उठ गया ।
No comments:
Post a Comment