प्यार अगर ना दे पाओ , नफरत ही जताने तुम आओ ,
मज़ा खेल का तब आये जब , दांव लगाने तुम आओ ।
जान की बाजी खेल तो जाये , एक इशारे पे तेरे ,
इतना सा एहसास रहे गर , मुझे बचाने तुम आओ ।
तुम कहते हो बात तुम्हारी , अनसुनी करते हैं हम ,
कौन सी बात नही मानी , ये ही समझाने तुम आओ ।
तरस बहुत आता है तुमको , गर मेरे हालातों पर ,
कसर सभी पूरी कर दो और ,जी बहलाने तुम आओ ।
मेरे इस दीवाने दिल को , चैन तभी मिल पायेगा ,
होकर के बेचैन कभी जो , प्यार जताने तुम आओ ।
दिल ने हर जर्रे - जर्रे पर , नाम तेरा लिख रखा है ,
तुमको गर इनकार हो यारा , नाम मिटाने तुम आओ ।
इसी आस में जीते हैं कभी , आओगे हमसे मिलने ,
मैयत में ही यार मेरी पर , किसी बहाने तुम आओ ।
मज़ा खेल का तब आये जब , दांव लगाने तुम आओ ।
जान की बाजी खेल तो जाये , एक इशारे पे तेरे ,
इतना सा एहसास रहे गर , मुझे बचाने तुम आओ ।
तुम कहते हो बात तुम्हारी , अनसुनी करते हैं हम ,
कौन सी बात नही मानी , ये ही समझाने तुम आओ ।
तरस बहुत आता है तुमको , गर मेरे हालातों पर ,
कसर सभी पूरी कर दो और ,जी बहलाने तुम आओ ।
मेरे इस दीवाने दिल को , चैन तभी मिल पायेगा ,
होकर के बेचैन कभी जो , प्यार जताने तुम आओ ।
दिल ने हर जर्रे - जर्रे पर , नाम तेरा लिख रखा है ,
तुमको गर इनकार हो यारा , नाम मिटाने तुम आओ ।
इसी आस में जीते हैं कभी , आओगे हमसे मिलने ,
मैयत में ही यार मेरी पर , किसी बहाने तुम आओ ।
No comments:
Post a Comment