जाने क्यूँ तुमपर यारा ,
प्यार मुझे इतना आता है ।
कैसे मैं समझाऊं तुमको ,
प्यार मुझे कितना आता है ।
अम्बर में जीतनें तारे हैं ,
सागर में जितना पानी ।
फूलों में जितनी खुशबु हैं ,
समझो तो उतना आता है ।
प्यार मुझे इतना आता है ।
कैसे मैं समझाऊं तुमको ,
प्यार मुझे कितना आता है ।
अम्बर में जीतनें तारे हैं ,
सागर में जितना पानी ।
फूलों में जितनी खुशबु हैं ,
समझो तो उतना आता है ।
No comments:
Post a Comment