पीने और पिलाने का , हंसी ये दौर रहने दो।
कहाँ जायेंगे दीवाने , दिल में ठौर रहने दो ।
चस्का लग गया दिल को, तेरे इश्क का यारा ,
वही इक जाम फिर लाओ ,बांकी और रहने दो ।
कहाँ जायेंगे दीवाने , दिल में ठौर रहने दो ।
चस्का लग गया दिल को, तेरे इश्क का यारा ,
वही इक जाम फिर लाओ ,बांकी और रहने दो ।
No comments:
Post a Comment