मै कैसे बेवफा कह दूँ ,
तू रुसवा सजन होगा ।
छुपा तो लूँ जख्म सारे ,
मगर दिल में जलन होगा ।
तमाशबीन ये दुनियां ,
मज़ा लेगी तमाशे का,
जहाँ के सामने रुसवा ,
मुहब्बत का चलन होगा ।
सबब पूछेंगे सब तुमसे ,
तुम्हारी बेवफाई की ,
उठेंगी उँगलियाँ तुमपे ,
झुका मेरा नयन होगा ।
रहेंगी राज बनके अब ,
हकीकत ये मेरे दिल में ,
मरूंगी मैं तो मेरे साथ ,
ये किस्सा दफन होगा ।
तू रुसवा सजन होगा ।
छुपा तो लूँ जख्म सारे ,
मगर दिल में जलन होगा ।
तमाशबीन ये दुनियां ,
मज़ा लेगी तमाशे का,
जहाँ के सामने रुसवा ,
मुहब्बत का चलन होगा ।
सबब पूछेंगे सब तुमसे ,
तुम्हारी बेवफाई की ,
उठेंगी उँगलियाँ तुमपे ,
झुका मेरा नयन होगा ।
रहेंगी राज बनके अब ,
हकीकत ये मेरे दिल में ,
मरूंगी मैं तो मेरे साथ ,
ये किस्सा दफन होगा ।
No comments:
Post a Comment