तुमने क्या बोला सूरज से ,
अब वो भी गुमसुम रहता है ।
जाने तुम कहाँ गुम रहते हो ,
जाने वो कहाँ गुम रहता है ।
मुझे पता है खेल ये सारा ,
तेरी उदासी से फैला है ।
दुनिया वाले समझ रहे हैं ,
मौसम कितना बदल गया है ।
अब वो भी गुमसुम रहता है ।
जाने तुम कहाँ गुम रहते हो ,
जाने वो कहाँ गुम रहता है ।
मुझे पता है खेल ये सारा ,
तेरी उदासी से फैला है ।
दुनिया वाले समझ रहे हैं ,
मौसम कितना बदल गया है ।
No comments:
Post a Comment