दूर भले ही हैं हम तुमसे ,
पर इसका तुम गम मत करना ।
याद मेरी जब आये तुमको ,
आँखें अपनी नम मत करना ।
इतनी सी चाहत है दिल की ,
मुझको अपने दिल में रखना ।
मेरी खातिर साजन मेरे ,
प्यार कभी भी कम मत करना ।
पर इसका तुम गम मत करना ।
याद मेरी जब आये तुमको ,
आँखें अपनी नम मत करना ।
इतनी सी चाहत है दिल की ,
मुझको अपने दिल में रखना ।
मेरी खातिर साजन मेरे ,
प्यार कभी भी कम मत करना ।
No comments:
Post a Comment