जिन्दगी ने क्या सिखाया ,
बस ख़ुशी की बात कर ।
और ख़ुशी ने क्या सिखाया ,
प्यार से हर बात कर ।
प्यार ने फिर क्या सिखाया ,
दोस्ती के साथ चल ।
दोस्ती ने क्या सिखाया ,
चल खताएं माफ़ कर ।
फिर खता ने क्या सिखाया ,
देख कर हर राह चल ।
राह ने फिर क्या सिखाया ,
रुकना मत' दिन रात चल ।
बस ख़ुशी की बात कर ।
और ख़ुशी ने क्या सिखाया ,
प्यार से हर बात कर ।
प्यार ने फिर क्या सिखाया ,
दोस्ती के साथ चल ।
दोस्ती ने क्या सिखाया ,
चल खताएं माफ़ कर ।
फिर खता ने क्या सिखाया ,
देख कर हर राह चल ।
राह ने फिर क्या सिखाया ,
रुकना मत' दिन रात चल ।