शनिवार - रविवार ,
सोमवार - मंगलवार ।
आज बीमार ,कल बीमार ,
परसों बीमार ,नरसो बीमार ।
हद हो गई अब तो यार ,
रोज- रोज ही रहें बीमार ।
जीवन के तोहफे ये चार ,
सर्दी - खांसी ,नजला - बुखार ।
पड़ी बिमारी की वो मार ,
दवा - दुआ अब सब बेकार ।
बोले हम जीवन से हार ,
हे यमराज लगाओ पार ।
हंसके बोले यम सरकार ,
मरना है तो दूँ मैं मार ।
पर इतना कर जा उपकार ,
देगा दुआ तेरा परिवार ।
छोड़ने से पहले संसार ,
जीवन बीमा करलो यार ।
सोमवार - मंगलवार ।
आज बीमार ,कल बीमार ,
परसों बीमार ,नरसो बीमार ।
हद हो गई अब तो यार ,
रोज- रोज ही रहें बीमार ।
जीवन के तोहफे ये चार ,
सर्दी - खांसी ,नजला - बुखार ।
पड़ी बिमारी की वो मार ,
दवा - दुआ अब सब बेकार ।
बोले हम जीवन से हार ,
हे यमराज लगाओ पार ।
हंसके बोले यम सरकार ,
मरना है तो दूँ मैं मार ।
पर इतना कर जा उपकार ,
देगा दुआ तेरा परिवार ।
छोड़ने से पहले संसार ,
जीवन बीमा करलो यार ।
No comments:
Post a Comment