ऐ दिल ऐ बेपरवाह दिल ,
क्या ना सहें ,तेरे वास्ते ।
अच्छा है अब, हो जाए जुदा ,
तेरे रास्ते , मेरे रास्ते ।
क्या - क्या कहें , क्या - क्या सहें ,
किस - किस का हम शिकवा करें,
छोड़ा नही किसी काम का ,
तू ही बता , हम क्या करें ।
अच्छा सिला ये तूने दिया ,
जो भी था सब कुछ ले लिया ।
कभी हम भी दिल के नवाब थे ,
अब दरबदर मुझे कर दिया ।
जाने तेरे , हैं इरादे क्या ,
किस की गली में तू खो गया ।
मेरा होके भी , न मेरा हुआ ,
उस बेवफा का तू हो गया ।
क्या ना सहें ,तेरे वास्ते ।
अच्छा है अब, हो जाए जुदा ,
तेरे रास्ते , मेरे रास्ते ।
क्या - क्या कहें , क्या - क्या सहें ,
किस - किस का हम शिकवा करें,
छोड़ा नही किसी काम का ,
तू ही बता , हम क्या करें ।
अच्छा सिला ये तूने दिया ,
जो भी था सब कुछ ले लिया ।
कभी हम भी दिल के नवाब थे ,
अब दरबदर मुझे कर दिया ।
जाने तेरे , हैं इरादे क्या ,
किस की गली में तू खो गया ।
मेरा होके भी , न मेरा हुआ ,
उस बेवफा का तू हो गया ।
No comments:
Post a Comment