खुशबू की तरह दिल में , उतर जाते हो तुम ।
दूर होके भी पास , नजर आते हो तुम ।
कई बात बिन कहे भी कह जाते हो तुम ,
जाते- जाते भी दिल में ,रह जाते हो तुम ।
दूर होके भी पास , नजर आते हो तुम ।
कई बात बिन कहे भी कह जाते हो तुम ,
जाते- जाते भी दिल में ,रह जाते हो तुम ।
No comments:
Post a Comment