Sunday, July 16, 2017

मुझको अपने गम मत दे

खुदा का वास्ता मुझको मेरे सनम मत दे,
जिसे निभा न सकूं मैं ऐसी  कसम  मत दे। 


न दे सके तू ख़ुशी जो तो कोइ बात  नही ,
तुझे ख़ुदा कसम मुझको अपने गम मत दे। 

No comments:

Post a Comment