हैं पलेटें हाथ में , दोस्तों के साथ में,
लग रहीं कतार है , दावतों की बहार है|
भुख्खरों की भीड़ है , पा ले जो वो वीर है ,
पाने की तकरार है, दावतों की बहार है|
सामने पकवान है , होठों पे मुस्कान है ,
पेट की पुकार है , दावतों की बहार है |
खाना है या खेल है , लोग ठेलमठेल है ,
चम्मचों पे भी मार है , दावतों की बहार है |
दोस्त दुश्मन लग राहे , शैतान मन के जग रहें ,
सब बने खूंखार है, दावतों की बहार है |
सूट - टाई -बूट में , सब लगे हैं लूट में ,
ये अजब व्यवहार है, दावतों की बहार है |
मिठाइयाँ है रस भरी पनीर प्लेटों में पड़ीं ,
टपक रहीं ये लार है, दावतों की बहार है |
फास्ट फ़ूड की ठाठ है , गोल - गप्पे चाट है ,
बनी सलाद श्रृंगार हैं , दावतों की बहार है |
तरह- तरह की डिस सजी , चिक्केन - मटन , फिश सजी
हॉट सूप भी तैयार है , दावतों की बहार है |
चाय - कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक्स , प्यास बढाती आईस - क्रीम्स
खट्टी-खट्टी डकार है, दावतों की बहार है ||
लग रहीं कतार है , दावतों की बहार है|
भुख्खरों की भीड़ है , पा ले जो वो वीर है ,
पाने की तकरार है, दावतों की बहार है|
सामने पकवान है , होठों पे मुस्कान है ,
पेट की पुकार है , दावतों की बहार है |
खाना है या खेल है , लोग ठेलमठेल है ,
चम्मचों पे भी मार है , दावतों की बहार है |
दोस्त दुश्मन लग राहे , शैतान मन के जग रहें ,
सब बने खूंखार है, दावतों की बहार है |
सूट - टाई -बूट में , सब लगे हैं लूट में ,
ये अजब व्यवहार है, दावतों की बहार है |
मिठाइयाँ है रस भरी पनीर प्लेटों में पड़ीं ,
टपक रहीं ये लार है, दावतों की बहार है |
फास्ट फ़ूड की ठाठ है , गोल - गप्पे चाट है ,
बनी सलाद श्रृंगार हैं , दावतों की बहार है |
तरह- तरह की डिस सजी , चिक्केन - मटन , फिश सजी
हॉट सूप भी तैयार है , दावतों की बहार है |
चाय - कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक्स , प्यास बढाती आईस - क्रीम्स
खट्टी-खट्टी डकार है, दावतों की बहार है ||
No comments:
Post a Comment