धरा प्यारी गगन प्यारा , मगर उससे भी ए यारा ,
मुझे तेरा प्यार प्यारा है ।
जो चाहे तो बना दे तू , जो चाहे तो मिटा दे तू ,
मेरा जो है तुम्हारा है ।
इबादत हो मेरी पूरी , कभी सुन बन्दगी मेरी ,
बड़ा संगदिल खुदाया है ।
तेरा होना मेरा मुश्किल , नही माने ये मेरा दिल ,
की तू मुझसे पराया है ।
कभी ऐसा भी दिन आये , तुमको दिल की समझाये ,
यही सपना सुहाना है ।
चले तन्हा अकेले में , रहे यादों के मेले में ,
दिल कैसा दीवाना है ।
ये है चाहा मेरे दिलने , कभी आओ हमे मिलने ,
इसी हसरत ने मारा है ।
तेरे हमपे करम होते , गले लग के तेरे रोते ,
इतना तो हक हमारा है ।
मुझे तेरा प्यार प्यारा है ।
जो चाहे तो बना दे तू , जो चाहे तो मिटा दे तू ,
मेरा जो है तुम्हारा है ।
इबादत हो मेरी पूरी , कभी सुन बन्दगी मेरी ,
बड़ा संगदिल खुदाया है ।
तेरा होना मेरा मुश्किल , नही माने ये मेरा दिल ,
की तू मुझसे पराया है ।
कभी ऐसा भी दिन आये , तुमको दिल की समझाये ,
यही सपना सुहाना है ।
चले तन्हा अकेले में , रहे यादों के मेले में ,
दिल कैसा दीवाना है ।
ये है चाहा मेरे दिलने , कभी आओ हमे मिलने ,
इसी हसरत ने मारा है ।
तेरे हमपे करम होते , गले लग के तेरे रोते ,
इतना तो हक हमारा है ।
No comments:
Post a Comment