बहुत आदत पड़ी तुमको , उल्फत में मुकरने की ,
तू अपनी तरह , हमको भी मुकरना ही सिखलादे |
बड़ा मुश्किल हुआ जीना , इक तरफा मुहब्बत में ,
न जी पायेगे तेरे बिन , हमे मरना ही सिखलादे |
धडकता है बड़ा ये दिल , तेरा नाम ले - ले कर ,
संभालें हम इसे कैसे , सम्भलना ही सिखलादे |
नही चल सकता गर तू साथ में अपने , मुझे लेकर ,
बिना तेरे चलू कैसे , मुझे चलना ही सिखलादे |
मुझे मालूम है अब तू कभी , मेरा नही होगा ,
किसी के अक्स में ,अब मुझे ढलना ही सिखलादे |
निकल के जा , चला जा दूर , तू मेरे जेहन से अब ,
या तेरे सुरूर से मुझको , निकलना ही सिखलादे |
तू अपनी तरह , हमको भी मुकरना ही सिखलादे |
बड़ा मुश्किल हुआ जीना , इक तरफा मुहब्बत में ,
न जी पायेगे तेरे बिन , हमे मरना ही सिखलादे |
धडकता है बड़ा ये दिल , तेरा नाम ले - ले कर ,
संभालें हम इसे कैसे , सम्भलना ही सिखलादे |
नही चल सकता गर तू साथ में अपने , मुझे लेकर ,
बिना तेरे चलू कैसे , मुझे चलना ही सिखलादे |
मुझे मालूम है अब तू कभी , मेरा नही होगा ,
किसी के अक्स में ,अब मुझे ढलना ही सिखलादे |
निकल के जा , चला जा दूर , तू मेरे जेहन से अब ,
या तेरे सुरूर से मुझको , निकलना ही सिखलादे |
No comments:
Post a Comment