बीतेंगे अब यूँही हर पल , रुत आएगा जायेगा ,
मेरे दिल में प्यार तुम्हारा ,जन्म जन्म मुस्काएगा |
नाम मेरा लेगी दुनिया , पर नाम तुम्हारा आएगा ,
मै न रहूंगी तुम न रहोगे , प्यार मगर रह जायेगा |
मेरे दिल में प्यार तुम्हारा ,जन्म जन्म मुस्काएगा |
नाम मेरा लेगी दुनिया , पर नाम तुम्हारा आएगा ,
मै न रहूंगी तुम न रहोगे , प्यार मगर रह जायेगा |
No comments:
Post a Comment