जब कुछ जानते न थे , तुम्हे जाना ओ प्यारी माँ |
जब कुछ सोचते न थे , तुम्हे सोचा ओ प्यारी माँ |
कई थे पास पर एहसास था , तुम्ही हो प्यारी माँ |
सबसे प्यारा सबसे खास था , यही ओ प्यारी माँ |
तेरा मुझे देखनाकर हँसना , वो आमोद प्यारी माँ |
जन्नत से भी प्यारी थी , मुझे तेरी गोद प्यारी माँ |
कहीं हम जा न पाते थे , तुम्हारे बिन ओ प्यारी माँ |
न जाने खो गये कहाँ , वो प्यारे दिन ओ प्यारी माँ |
वो परियों की कहानी और वो , लोरी प्यारी माँ |
अगर जो याद हो फिर से सुनादे , थोरी प्यारी माँ |
कभी गुस्सा कभी फटकार , वो पुचकार प्यारी माँ |
जहाँ झूठा है बस सच्चा है , तेरा प्यार प्यारी माँ |करते हैं दुआ बस हम , यही दिन - रात प्यारी माँ ।
रहे सदा तू सलामत और तुम्हारा , साथ प्यारी माँ ।
No comments:
Post a Comment