मै किसको दिखलाऊँ दिल के जख्म , बताओ तो यारों,
दिन -दिन बढ़ता ही जाता है , दर्द भला ये क्यों यारों ।
झूठी लगती है दुनियां की , प्यार - वफा वाली बातें,
दुश्मन को भी धोखे से ये , रोग कभी न हो यारों।
झूठी लगती है दुनियां की , प्यार - वफा वाली बातें,
दुश्मन को भी धोखे से ये , रोग कभी न हो यारों।
No comments:
Post a Comment