वो हो गये जरा सा कामयाब इसलिए ,
हँसके आजकल नही मिलते हैं किसी से ।
उनमे और हममे बस फर्क है इतना ,
वो कुफ्त से रहते हैं हम जीते है ख़ुशी से ।
पहले से नही थे वो ऐसे तुनक मिजाज ,
ऐसा नही की उनको था परहेज ख़ुशी से ।
उनको जरा सी है गलतफहमी दोस्तों ,
लगता है उन्हें रुतबा बढ़ता है इसी से ।
No comments:
Post a Comment