आँखों ने पूछा दिल ये बता ,
इतना बेकल क्यूँ रहता है |
तू करता है मुश्किल पैदा ,
और आंसू मुझसे बहता है |
दिल बोला मुस्काकर यूँ ,
सब तेरा किया कराया है |
पहले तू आँख लड़ा आया ,
दिल बाद में मैंने लगाया है |
इतना बेकल क्यूँ रहता है |
तू करता है मुश्किल पैदा ,
और आंसू मुझसे बहता है |
दिल बोला मुस्काकर यूँ ,
सब तेरा किया कराया है |
पहले तू आँख लड़ा आया ,
दिल बाद में मैंने लगाया है |
No comments:
Post a Comment