कुछ कह सकूँ ऐसे मेरे हालत नही हैं ,
चुपचाप गुजर जाऊं तो शिकवा नही करना ।
ताना तुम्हे देगा जहाँ मुझे बेवफा कहके ,
दुनियां की बातें बे-वजह सुना नही करना ।
कितने अजीज हो मुझे तुमको भी पता है ,
मेरे प्यार पे शक करके तुम रोया नही करना ।
दुनियां तो मजा लेती है ऑरों के दर्द का ,
हर एक से ये राजे - दिल कहा नही करना ।
अच्छा - बुरा जो भी हो समय आता है सबका,
बस जुदाई की बातों को ही सोंचा नही करना ।
मुझपे यकीन रखना हम मिलेंगे एक दिन ,
पर रोज - रोज राह भी देखा नही करना ।
रखना सम्भाल कर सदा मेरे प्यार को दिल में ,
बदलेगा वक्त फिर भी तुम बदला नही करना ।
चुपचाप गुजर जाऊं तो शिकवा नही करना ।
ताना तुम्हे देगा जहाँ मुझे बेवफा कहके ,
दुनियां की बातें बे-वजह सुना नही करना ।
कितने अजीज हो मुझे तुमको भी पता है ,
मेरे प्यार पे शक करके तुम रोया नही करना ।
दुनियां तो मजा लेती है ऑरों के दर्द का ,
हर एक से ये राजे - दिल कहा नही करना ।
अच्छा - बुरा जो भी हो समय आता है सबका,
बस जुदाई की बातों को ही सोंचा नही करना ।
मुझपे यकीन रखना हम मिलेंगे एक दिन ,
पर रोज - रोज राह भी देखा नही करना ।
रखना सम्भाल कर सदा मेरे प्यार को दिल में ,
बदलेगा वक्त फिर भी तुम बदला नही करना ।
No comments:
Post a Comment