Saturday, June 1, 2013

शायरी

मेरा गम उसको होता है उसका गम मुझको होता है ।

खून के रिश्ते झूठ लगे जब ऐसा दोस्त मिला करता है ।

कंधे पे जिसके सर रखके हम अपना गम रो सकते हैं ,

किस्मत वालों को ही कोई ऐसा दोस्त मिला करता है । 

No comments:

Post a Comment