दर्द से गहरा भी है ,
मुझमे ही ठहरा भी है ।
माना अब किस्सा ही हैं ,
पर तू मेरा हिस्सा ही हैं ।
जिन्दगी की भूल भी ,
फूल भी है शूल भी ।
दर्द भी और प्यास भी ,
प्यार का एहसास भी ।
गैर सा लगता भी है ।
और मेरा अपना भी है ।
रंज भी , नफरत भी है ।
पर सच कहूँ ,मुहब्बत भी है ।
मुझमे ही ठहरा भी है ।
माना अब किस्सा ही हैं ,
पर तू मेरा हिस्सा ही हैं ।
जिन्दगी की भूल भी ,
फूल भी है शूल भी ।
दर्द भी और प्यास भी ,
प्यार का एहसास भी ।
गैर सा लगता भी है ।
और मेरा अपना भी है ।
रंज भी , नफरत भी है ।
पर सच कहूँ ,मुहब्बत भी है ।
No comments:
Post a Comment