जो वादें ना किये मैंने , मैं तो वो भी निभा आई ।
लब खोले बिना जज्बात , आँखों से बता आई ।
दिवानापन उधर भी था ,दिवानापन इधर भी था ,
की उसने तो लगाया दिल ,मगर मैं जां लगा आई ।
लब खोले बिना जज्बात , आँखों से बता आई ।
दिवानापन उधर भी था ,दिवानापन इधर भी था ,
की उसने तो लगाया दिल ,मगर मैं जां लगा आई ।
No comments:
Post a Comment