दिल के अंदर प्यार भी है , दर्द भी है , तन्हाई भी ,
सोंच रहे हैं यारा हमको , किससे प्रीत निभानी है ।
जख्म छुपाने भर से दिल का, दर्द नही कम होता है ,
दुश्मन के ही पास दवा है , यारों बड़ी परेशानी है ।
उनसे कहा जब प्यार हुआ है , उनको यकी न हो पाया ,
हंस कर बोले, पागलपन है , ये तो बस नादानी है ।
उनको लगा सामान बहुत है , दिल का बोझ उठेगा ना ,
हमको लगा ये न हो तो फिर , जीना ही बेमानी है ।
सोंच रहे हैं यारा हमको , किससे प्रीत निभानी है ।
जख्म छुपाने भर से दिल का, दर्द नही कम होता है ,
दुश्मन के ही पास दवा है , यारों बड़ी परेशानी है ।
उनसे कहा जब प्यार हुआ है , उनको यकी न हो पाया ,
हंस कर बोले, पागलपन है , ये तो बस नादानी है ।
उनको लगा सामान बहुत है , दिल का बोझ उठेगा ना ,
हमको लगा ये न हो तो फिर , जीना ही बेमानी है ।
No comments:
Post a Comment