इतना गुस्सा क्यूँ करते हो ,
देर हुई जो आने में ।
छोडो भी अब मान भी जाओ ,
भूल हुई अनजाने में ।
तुमको तो मालूम है हमदम ,
काम हैं कई जमाने में ।
फिर भी हम आयें हैं देखो ,
देर लगी बस आने में ।
ये लत कैसी लगा ली तुमने ,
हमसे जी बहलाने में ।
जलाके दिल बैठे हो जरा सी ,
देर हुई जो आने में ।
No comments:
Post a Comment