उन्हें इश्क है हमसे मगर ,
कहते भी हैं, कहते नही ।
जाना पड़ेगा हमें दूर अब ,
कहते भी हैं , रहते नही ।
जा दिल मेरा तू तोड़ दे ,
तन्हा मुझे अब छोड़ दे ,
सह लेंगे हम दूरी का गम ,
कहते भी हैं ,सहते नही ।
दुनियां ने रंग बदले कई,
थे हम जहाँ अब भी वहीँ ,
चल दूर होके चलते हैं अब ,
कहते भी हैं , चलते नही ।
उलझन है उनको या मलाल ,
उन्हें अब भी मेरा ख्याल है ,
मेरे रंग में वो ढलते तो हैं ,
कहते भी हैं , ढलते नही ।
उन्हें इश्क है हमसे मगर ,
कहते भी हैं, कहते नही ।
कहते भी हैं, कहते नही ।
जाना पड़ेगा हमें दूर अब ,
कहते भी हैं , रहते नही ।
जा दिल मेरा तू तोड़ दे ,
तन्हा मुझे अब छोड़ दे ,
सह लेंगे हम दूरी का गम ,
कहते भी हैं ,सहते नही ।
दुनियां ने रंग बदले कई,
थे हम जहाँ अब भी वहीँ ,
चल दूर होके चलते हैं अब ,
कहते भी हैं , चलते नही ।
उलझन है उनको या मलाल ,
उन्हें अब भी मेरा ख्याल है ,
मेरे रंग में वो ढलते तो हैं ,
कहते भी हैं , ढलते नही ।
उन्हें इश्क है हमसे मगर ,
कहते भी हैं, कहते नही ।
No comments:
Post a Comment