जिस दिल पे बहुत नाज था हमको ऐ दोस्तों ,
उस दिल ने किसी काम का , हमको नही छोड़ा ।
ता उम्र हम जिस राह से कतरा के चले थे ,
जालिम ने तो ले जाकर , हमको वहीं छोड़ा ।
मगरूर ने इकबार कुछ , पूछा नही हमसे ,
बस कह दिया छोड़ा जहाँ, बिलकुल सही छोड़ा।
चालाकियां किस्मत की , जरा देखिये हमसे ,
हमको कहीं छोड़ा और दिल को कहीं छोड़ा ।
उस दिल ने किसी काम का , हमको नही छोड़ा ।
ता उम्र हम जिस राह से कतरा के चले थे ,
जालिम ने तो ले जाकर , हमको वहीं छोड़ा ।
मगरूर ने इकबार कुछ , पूछा नही हमसे ,
बस कह दिया छोड़ा जहाँ, बिलकुल सही छोड़ा।
चालाकियां किस्मत की , जरा देखिये हमसे ,
हमको कहीं छोड़ा और दिल को कहीं छोड़ा ।
No comments:
Post a Comment