उसने कहा मुझसे छोडो पुरानी बात ,
ऐसा कहो जो कान ने सुना न हो कभी ,
वो बात जो किसी ने कहा न हो कभी ,
मुस्कुरा के मैंने हामी भरी इक - बार ,
और पास उसके जाके हौले से कहा प्यार ,
वो बोला तुमने ये क्या कह दिया ऐ यार ,
ये बात तो मै सुन चुका शायद हजारों बार ,
हंसके कहा मैंने उसे , समझो न दिल्लगी ,
प्यार से बढके तो , दुनिया में कुछ नही ,
जिसने भी इसको जाना , जीना उसे आया ,
सदियों पुराना होकर भी , प्यार है नया ,
वो सुनके सोचता रहा फिर यूँ कहा दिलदार ,
'हाँ ' सुनके भी लगता है जैसे अनसुना हो प्यार |
ऐसा कहो जो कान ने सुना न हो कभी ,
वो बात जो किसी ने कहा न हो कभी ,
मुस्कुरा के मैंने हामी भरी इक - बार ,
और पास उसके जाके हौले से कहा प्यार ,
वो बोला तुमने ये क्या कह दिया ऐ यार ,
ये बात तो मै सुन चुका शायद हजारों बार ,
हंसके कहा मैंने उसे , समझो न दिल्लगी ,
प्यार से बढके तो , दुनिया में कुछ नही ,
जिसने भी इसको जाना , जीना उसे आया ,
सदियों पुराना होकर भी , प्यार है नया ,
वो सुनके सोचता रहा फिर यूँ कहा दिलदार ,
'हाँ ' सुनके भी लगता है जैसे अनसुना हो प्यार |
No comments:
Post a Comment