नाम तेरा लब पे आया और , हुक उठी इक सीने में ,
गये नही फिर दर्द ये दिल के , इतने साल महीने में |
जीते तो पहले भी थे पर , अब हमको मालूम हुआ ,
बिना प्यार के इस दुनियां में , मजा नही कुछ जीने में |
गये नही फिर दर्द ये दिल के , इतने साल महीने में |
जीते तो पहले भी थे पर , अब हमको मालूम हुआ ,
बिना प्यार के इस दुनियां में , मजा नही कुछ जीने में |
No comments:
Post a Comment