दुनिया के आगे मैंने, तेरा नाम न लिया ,
दिल ने मेरे बेसब्री से कभी काम न लिया |
तू कर गया हंसके बेवफाई सनम मगर ,
मैंने बेवफा कहके तुझे ,बदनाम न किया |
तुने मुझे किसी काम के लायक नही छोड़ा,
बेचैनियों ने दिल को कभी आराम न दिया |
मुझको भले ही तुझसे सनम रुसवाईयाँ मिली ,
मैंने तेरे सर पे कोई इल्जाम न दिया |
दिल ने मेरे बेसब्री से कभी काम न लिया |
तू कर गया हंसके बेवफाई सनम मगर ,
मैंने बेवफा कहके तुझे ,बदनाम न किया |
तुने मुझे किसी काम के लायक नही छोड़ा,
बेचैनियों ने दिल को कभी आराम न दिया |
मुझको भले ही तुझसे सनम रुसवाईयाँ मिली ,
मैंने तेरे सर पे कोई इल्जाम न दिया |
No comments:
Post a Comment