मेरे प्यार का इतना सनम , अंजाम रहने दे ,
अपने दिल के कोने में मेरा , मुकाम रहने दे |
दुनिया बड़ी जालिम और नाजुक बड़ा ये दिल ,
ले पनाह में दिल को मेरे , आराम रहने दे |
माना दुनिया को दीवानगी अच्छी नही लगती ,
मगर मेरी वफाओं को तू , सरेआम रहने दे |
जमाने की नजर में है , खता जो प्यार ऐ यारा ,
तो इस के नाम पे मुझको तू , बदनाम रहने दे |
मत सोंच तू , दुनिया भला क्या सोंचती होगी ,
मेरे सर मुहब्बत का सनम , इल्जाम रहने दे |
चाहे छीन ले दुनिया , मेरे होने का हक मुझसे ,
मगर तेरे नाम से जुड़ा तू , मेरा नाम रहने दे |
अपने दिल के कोने में मेरा , मुकाम रहने दे |
दुनिया बड़ी जालिम और नाजुक बड़ा ये दिल ,
ले पनाह में दिल को मेरे , आराम रहने दे |
माना दुनिया को दीवानगी अच्छी नही लगती ,
मगर मेरी वफाओं को तू , सरेआम रहने दे |
जमाने की नजर में है , खता जो प्यार ऐ यारा ,
तो इस के नाम पे मुझको तू , बदनाम रहने दे |
मत सोंच तू , दुनिया भला क्या सोंचती होगी ,
मेरे सर मुहब्बत का सनम , इल्जाम रहने दे |
चाहे छीन ले दुनिया , मेरे होने का हक मुझसे ,
मगर तेरे नाम से जुड़ा तू , मेरा नाम रहने दे |
No comments:
Post a Comment