पास में जब तक रहते हो तुम ,
प्यार भरा मौसम लगता है |
तेरी बातों में खो कर के ,
झूठा सारा गम लगता है |
चलने दो ये प्यार की बातें ,
जब तक ये सांसें चलती है |
क्यूँ की जितना भी मिलता है ,
प्यार बहुत ही कम लगता है |
प्यार भरा मौसम लगता है |
तेरी बातों में खो कर के ,
झूठा सारा गम लगता है |
चलने दो ये प्यार की बातें ,
जब तक ये सांसें चलती है |
क्यूँ की जितना भी मिलता है ,
प्यार बहुत ही कम लगता है |
No comments:
Post a Comment